श्रीनगर: दस दिवसीय अखिल भारतीय स्तरीय हिलास सरस मेले का आगाज़

February 25, 2020 | samvaad365

श्रीनगर: श्रीनगर में दस दिवसीय अखिल भारतीय स्तरीय हिलास सरस मेले का रंगारंग आगाज हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सुबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिबन काटकर भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेले में लगी स्टॉलों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ी शैली की थीम से सजे यह मेला जिसके लिए हमने उत्तराखंड़ राज्य का निर्माण किया था वह पहचान आज हमें इस मंच के माध्यम से देखने को मिल रही हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहां की उत्तराखंड के पारंपरिक भवन निर्माण शैली को बढ़ाने के लिए प्रयास होंगे। इसके लिए सरकार मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आज मेलों के स्वरूप को बदलने की जरूरत हैं। उत्तराखंड के आंचलिक उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के लिए यह मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पहाड की कई महिलाएं में खूब की कमी देखने को मिलती है। मेले में डायटेशन के माध्यम से इस दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहाँ की 2022 तक पुलों की आवश्यकता को पूरा किया जायेगा और उत्तराखंड के हर गांव गांव को सड़क को जोड़ा लक्ष्य रखा गया हैं।

विकास गांव में सड़क के माध्यम से ही पहुँचेगा। उन्होंने कहाँ की दुनियां में उत्तराखंड से सुंदर जगह कोई नही हैं। हमें केवल पर्यटकों को सम्मान देने की जरूरत हैं। उन्होने कहा कि ग्राीमणो क्षेत्रों की विकास दृष्टि से उत्तराखंड़ ने 17 अवार्ड मिली हैं। उन्होने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के दृष्टिकोट से बेटियों का समांतर व आर्थिक विकास होना की बहुत जरूरी हंै। उन्होने कहा कि अभिभावकों को बेटीयों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्कता हैं। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहाँ की बसा टू के लिए 30 लाख रुपये जारी हो गए हैं। उन्होने कहा कि 994 करोड़ से की लगात से सुमाड़ी में एनआईटी का निर्माण किया जायेगा। 78 करोड़ रूपये एनआईटी के अस्थायी कैंपस के लिए दिये गये है। उन्होने कहा कि एनआईटी के लिए पेयजल बिजली और रोड़ के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार ने 54 करोड़ की ओर से दिय है। इस अवसर पर पौड़ी विधयक मुकेश कोहली, नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी, पौड़ी अध्यक्ष यशपाल बेनाम, राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, गिरीश पैन्यूली, संपत सिंह रावत आदि उपस्तिथ थे।

यह खबर भी पढ़ें-गढ़वाल राजपूत की टीम बनी पहले USCL की विजेता,पहाड़ी मित्र मंडल की टीम रही रनर्स अप

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/भगवान रावत

47144

You may also like