पहाड़ में ऑनर किलिंग से मचा हड़कंप

March 26, 2019 | samvaad365

बागेश्वर पहाड़ की शांत वादिया भी अब महफ़ूज नहीं रही ऑनर किलिंग का ताजा  मामला सामने  आने के बाद हर कोई शख्स हैरान है। आख़िर इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई। इस हत्याकांड के बाद पूरे जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है। जिले के कपकोट ब्लॉक के कर्मी गांव के एक लापता युवक ख़िलाफ़ सिंह ऑनर किलिंग का शिकार हुआ।

प्रेम प्रसंग के चलते 22 वर्षिय ख़िलाफ़ सिंह को प्रेमिका के भाइयों ने घर पर बुलाकर पीट-पीटकर गला रेत कर  मार डाला। मृतक के परिजनों ने कपकोट थाने में कुछ दिन पूर्व लापता होने का मामला दर्ज कराया था। संदेह में कपकोट पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूला मृतक ख़िलाफ़ सिंह का शव पिंडारी गलिसियर ट्रैक पर लोहारखेत पर्यटक आवास गृह के पास के जंगलों से गड्ढे में दफ़नाया गया था। शव को पुलिस ने बाहर निकलवाकर  कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेजा। पुलिस ने  घटना स्थल से चाकू, तार, एक निजी आल्टो कार  अन्य हथियार बरामद  किये है।

वहीँ मृतक के परिजनों का कहना है कि हमने अपनी जिंदिगी में अपने गांव में ऐसा पहला मामला देखा अक्सर मैदानी इलाको में होने वाली घटनाये अब पहाड़ की शांत वादियों में होने लगी जो कि गलत है।  पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तभी परिवार को न्याय मिल पाएगा। वहीँ पुलिस उपाधीक्षक ने बताया थाना कपकोट के कर्मी में गांव में एक खिलाफ सिंह का मर्डर हो गया है। बागेश्वर से भारी  संख्या में पुलिस फोर्स को भेजा गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए। तीनों हत्यारोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ आईपीसी धारा 302 व् 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर  लिया गया है।

यह खबर भी पढ़ें- बुजुर्ग की हत्या से दून में मचा हाहाकार…

यह खबर भी पढ़ें-बैंकॉक में देवभूमि की बेटी का सम्मान, जीता गोल्ड…

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया

33812

You may also like