दबाली और बदवाला धनोल्टी गांवों में पेयजल के लिए तानातानी

June 23, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: धनोल्टी और आस पास के क्षेत्र में पेयजल की मुख्य समस्या को देखते हुए जल संस्थान टिहरी के द्वारा धनोल्टी के बदवाल क्षेत्र में हेडपम्प के पास जल संस्थान के द्वारा परिक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि यहां पर पानी है जहां से 24 हजार लीटर घण्टा पेयजल प्राप्त किया जा सकता है। धनोल्टी क्षेत्र में पानी की कमी को देखते हुए जल संस्थान ने इस स्थान पर काम शुरु करवा दिया ताकि बदवाल के साथ-साथ धनोल्टी बाजार तक ट्यूबबेल लगाकर पानी की सप्लाई की जा सके और बदवाल में एक बड़ा टैंक बन सके।

लेकिन जैसे ही जल संस्थान ने हेडपम्प के पास जहां पर परिक्षण किया गया था वहां कार्य शुरू किया वैसे ही दबाली गांव के लोगों ने कार्य रूकवा दिया उनका कहना था की यदि इस स्थान से पानी और जगह जाएगा तो उनके गांव में पेयजल की किल्लत होगी क्योंकि एक मात्र यही उनके गांव दबाली का पेयजल का स्रोत है।

उत्तराखंड की छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें संवाद365 के यूट्यूब चैनल पर 

 

मामले को बढ़ता देख एसडीएम रजा अब्बास ने जल संस्थान के कर्मचारी दबाली गांव के लोग व बदवाला धनोल्टी के लोगों के साथ एक आपसी सहमति को लेकर बैठक रखी बैठक में आए तो सभी पर पेयजल के लिए सहमति बनते देख दबाली गांव के लोग बीच बैठक में सहमति न जताते हुए बैठक से चले गए गांव वालों का कहना था कि जहां से पानी लाया जा रहा है वो उनके गांव का पुस्तैनी स्त्रोत है और वे लोग उस स्थान से पानी नहीं जाने देंगे विरोध करने वालो में फते सिहं असवाल, बीर सिहं, कुलानन्द उनियाल, नैन सिहं, पिताम्बर उनियाल आदि थे।

वहीं बदवाल धनोल्टी निवासी राजेन्द्र गुंसाई, पुरन सिहं बेलवाल, बेताल गुंसाई, उत्तम गुंसाई, जगदीश सेमवाल, आदि का कहना है कि जिस स्थान का जल संस्थान का परिक्षण कर पेयजल होने की बात कही है उस स्थान पर हेडपम्प लगा है जहां से वे लोग प्रतिदिन पेयजल लेकर जाते है।  यह पानी का स्त्रोत उनका भी है और धनोल्टी बदवाला में पेयजल की किल्लत को देखते हुए टैंक व ट्यूबबेल का बनना आवश्यक है। अब बदवाल, धनोल्टी और दबाली गांव के इस पेयजल सम्बन्धि तनातनी के बीच जल संस्थान क्या इस कार्य को कर पाएगा और धनोल्टी में पेयजल की आपूर्ति पूर्ण हो पाएगी ये तो आने वाल समय ही बताएगा।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: पत्नी की जगह निकला थर्ड जेंडर तो शादी करने वाले को मार दी गोली

यह खबर भी पढ़ें-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे पौड़ी, ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ के साथ किया स्वागत

संवाद365/सुनील सजवाण

38747

You may also like