रुड़की कुआंटम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने की जमकर तोड़फोड़, कश्मीरी छात्रों ने की थी ये टिप्पणी…

February 21, 2019 | samvaad365

रुड़की की  कुआंटम  ग्लोबल यूनिवर्सिटी में कश्मीरी  छात्र  छात्राओं के  फेसबुक पर आपत्तिजनक  पोस्ट करने पर  कॉलेज के  सैंकड़ो छात्र छात्राओं ने जमकर तोड़फोड़ कर हंगामा काटा। हंगामा इतना बढ़ा की  छात्रों ने कॉलेज में जमकर उत्पात मचाया और  जमकर पथराव कर डाला। गुस्साए छात्र  कश्मीरी छात्रों को निलंबित करने की मांग पर अड़े हुए  थे । मौके पर पहुंचे एबीवीपी के  कार्यकर्ताओं ने भी कश्मीरी छात्रों के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया।

इतना ही नही आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले छात्रों के साथ मारपीट भी की गई।  हंगामे की सूचना मिलते ही आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स  को  मौके पर तैनात किया गया। गुस्साए छात्र कश्मीरी छात्रों के निलंबन की मांग पर अड़े हुए थे। हंगामा बढ़ता देख कॉलेज प्रबंधन ने दो कश्मीरी छात्राओं समेत सात छात्रों को तुरंत  ही निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए तब जाकर कॉलेज के छात्र  शांत हुए। गौरतलब है की ग्लोबल यूनिवर्सिटी में 16 छात्र छात्राएं पढ़ते हैं जिन पर पाकिस्तान जिंदाबाद और फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के गंभीर आरोप है।  फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए है उधर कॉलेज प्रबंधन अगर समय रहते उचित कदम उठा लेता तो शायद इतनी बड़ी घटना ना घटती।

यह खबर भी पढ़ें-शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की वीरांगना पत्नी के जज्बे को सलाम

यह खबर भी पढ़ें-दून में शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, सीएम रावत रहे मौजूद

रुड़की/ब्यूरो रिपोर्ट

32721

You may also like