पिथौरागढ़ के नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने किया कमाल, कबाड़ से बना डाली बाइक

June 15, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिले के नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों द्वारा एक बाइक का निर्माण किया गया है ।जिसका नाम क्वाड मड बाइक दिया गया है,छात्रों का कहना है कि इस बाइक का उपयोग उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया गया है ।इस बाइक के अधिकतर पुर्जे कबाड़ में पड़ी बाइकों से एकत्र किए गए हैं ।इस बाइक की भार क्षमता 150 किलोग्राम है। जो पहाड़ी दुर्गम रास्तों पर चलाने के लिए उपयुक्त हैं, इस बाइक को बनाने में संस्थान के छात्रों का 1 माह से अधिक का समय लग गया है.

छात्रों का कहना है कि बाइक के नए वर्जन के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। वहीं प्रोफेसर डॉक्टर तरू मेहरा तथा प्रोफेसर डॉ0 भूपेंद्र भारती के सानिध्य में छात्रों द्वारा इस बाइक का निर्माण किया गया है।

संवाद 365, मनोज चंद

यह भी पढ़ें-  पिथौरागढ़ के युवा कांग्रेस नेता ऋषेन्द्र महर बने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव

77216

You may also like