मदन कौशिक को गार्ड ऑफ ऑनर देने के मामले में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कही जांच के बाद कार्रवाई के आदेश

March 24, 2021 | samvaad365

बागेश्वर जिलामुख्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर विवाद पर कांग्रेस ने इसे सत्ता का दुरुपयोग बताते हुए कानून के साथ मजाक बताया है। कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस ने मदन कौशिक को ये सम्मान दिया है। वहीं दूसरी तरफ एसपी ने पूरे मामले में जांच बैठा दी है।

बागेश्वर जिलामुख्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का बागेश्वर आगमन पर पुलिस द्वारा कथित रुप में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जो अब विवादों में है वही जानकारी के मुताबिक मदन कौशिक के फ़ेसबुक ऑफिशियल पेज पर गार्ड ऑफ ऑनर की फोटो अपडेट की गई थी लेकिन इसकी जानकारी विपक्षियों तक पहुंचने पर उस फोटो को डिलीट कर दिया गया

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि इस गम्भीर मामले की जांच बैठा दी गई है और गार्ड ऑफ ऑनर प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

(संवाद 365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें- पौड़ी के पैठाणी थाना क्षेत्र के तरपालीसैंण में मिला युवक और युवती का नर कंकाल

59568

You may also like