नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में आम जनमानस का सहयोग जरुरी- एसपी चमोली

February 4, 2019 | samvaad365

चमोली पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए एसपी चमोली यशवंत सिंह चौहान ने आम लोगों के साथ ही मीडिया से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पहाड़ में युवाओं में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए सभी की  भागीदारी जरूरी है।

एसपी ने कहा कि तीन चरणों में चलने वाली इस अभियान की मोनिटरिंग इन वे खुद कर रहे हैं उनका यह प्रयास रहेगा कि वह अधिक से अधिक युवाओं को नशे से मुक्त कर उनको अच्छे भविष्य की ओर अग्रसर किया जाए। उन्होंने बैठक में विशेष रूप से अभिभावक व मीडिया से आग्रह किया कि मीडिया  पुलिस का सहयोग कर नशे के प्रचलन को रोकने में उनका सहयोग करें।  साथ ही चौपाल के माध्यम से भी जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक चमोली ने कहा कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी विधायक ने किया निर्माणाधीन सिविल अस्पताल का निरीक्षण

यह खबर भी पढ़ें-इन बेसहारा नन्हीं बच्चियों की मदद के लिए इस संस्था ने बढ़ाया पहला हाथ

चमोली/पुष्कर नेगी

31765

You may also like