राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, 22 साल के संदिग्ध मरीज की मौत

January 12, 2019 | samvaad365

राजधानी देहरादून में  स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। स्वाइन फ्लू के 22 साल के संदिग्ध मरीज की श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में मौत हो गई। तो वहीं  दो अन्य स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। जिसमें से एक मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। सीएमओ एसके गुप्ता  ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।

बता दें कि   बीते सप्ताह श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में हरिद्वार से 22 साल का युवक भर्ती हुआ। बुखार के कारण मरीज के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। पेट में पानी भर गया था।  जिस कारण मरीज की मंगलवार देर रात मौत हो गई थी।  अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध रूप से स्वाइन फ्लू से हुई है। अभी एलाइजा रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन जो लक्षण हैं, वे स्वाइन फ्लू के दिख रहे हैं। वहीं स्वाइन फ्लू के  दो अन्य संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों ही देहरादून के हैं। उनकी भी प्रारंभिक रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू आया है। हालांकि उन दोनों मरीजों की भी अबतक एलाइजा रिपोर्ट नहीं आई है।

यह खबर भी पढ़ें-औली जाने वाले पर्यटकों के लिए राहत की खबर, नहीं वसूला जाएगा टैक्स

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में लगा जनता दरबार, जनसमस्यओं का किया गया निराकरण

देहरादून/काजल

29904

You may also like