प्रतीकात्मक रूप से मनाया गया कुंभ सकुशल संपन्न होने पर मेला पुलिस-प्रशासन का अभिनंदन कार्यक्रम

May 4, 2021 | samvaad365

कुंभ मेले के समापन के बाद मेला प्रशासन और मेला पुलिस का भव्य रुप से अभिनंदन कार्यक्रम किया जाता है ,मगर इस बार कोरोना महामारी के कारण जिस तरह से कुंभ मेले पर असर देखने को मिला तो वही इन कार्यक्रमों पर भी काफी असर पड़ा है ।कुंभ मेले का आखिरी शाही स्नान प्रतीकात्मक रूप से मनाने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी , और उसके बाद आखिरी शाही स्नान को प्रतीकात्मक रूप से मनाया गया और आज कुंभ मेले के समापन के बाद अभिनंदन कार्यक्रम को भी सूक्ष्म स्वरूप से ही मनाया गया जिसमें कुंभ मेला अधिकारी कुंभ मेला आईजी सहित कुंभ मेले के अधिकारियों को कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने पर उनका अभिनंदन किया गया, तीनों बैरागी अखाड़ों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें साधु संत भी मौजूद रहे अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे।

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि बैरागी के तीनों अखाड़ों द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,इसके लिए मैं इनको धन्यवाद देता हूं इस कुंभ में बैरागी अखाड़ों को जो सुविधाएं देनी थी उसके लिए हमें काफी कम समय मिला था हमारे द्वारा सिर्फ 10 दिनों के अंदर ही बैरागी अखाड़ों को मूलभूत सुविधा दी गई यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी बैरागी अखाड़ों द्वारा मांग की गई है कि भविष्य में बैरागी कैंप पर कोई अवैध अतिक्रमण ना किया जाए इसके लिए कमेटी बनाई जाए। मेरे द्वारा इसकी संस्तुति शासन को करके भेजी जाएगी जो बैरागी कैंप में निगरानी करेगी की भविष्य में कोई भी अतिक्रमण यहां पर ना हो ।कुंभ मेला IG संजय गुंज्याल का कहना है कि तीनों बैरागी अखाड़ों द्वारा सुदर्शन अखाड़ों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हरिद्वार कुंभ मेला सकुशल संपन्न करने पर मेला प्रशासन और मेला पुलिस के अधिकारियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया यह परंपरा कुंभ मेले के समापन के बाद निभाई जाती है कोरोना महामारी को देखते हुए इसे प्रतीकात्मक रूप से मनाया गया मगर यह कार्यक्रम काफी भव्य किया जाता था इस बार काफी छोटे कार्यक्रम के रूप में किया गया।

यह भी पढ़ेनरेंद्रनगर में कोरोना बम से समूचे क्षेत्र में मचा हड़कंप, DM द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित

बैरागी अखाड़े के दिगंबर अखाड़े के अध्यक्ष कृष्ण दास का कहना है कि आज कुंभ मेले के समापन के बाद विदाई समारोह आयोजन किया गया कुंभ को सकुशल संपन्न कराने में सभी ने अपनी भागीदारी निभाई है इसके लिए हम सभी को शुभकामनाएं देते हैं निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष धर्मदास का कहना है कि कुंभ मेले के समापन के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है यह हमारी पुरानी परंपरा है कुंभ मेले पर कोरोना महामारी का प्रभाव पड़ा था हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना महामारी जल्द खत्म हो कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के बीच कुंभ मेला सकुशल संपन्न हो गया आज तीनों बैरागी अखाड़ों के साधु संतों द्वारा कुंभ मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया मगर यह कार्यक्रम भी कुंभ के आखिरी शाही स्नान की तरह प्रतीकात्मक रूप से ही मनाया गया नहीं तो अभिनंदन कार्यक्रम काफी भव्य रूप से मनाया जाता है ।

संवाद365 ,डेस्क

यह भी पढ़े –भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह पुंडीर ने की कोरोना महामारी से बचाव की अपील

61153

You may also like