टिहरी- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने जिला योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

July 18, 2021 | samvaad365

टिहरी- प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास, आयुष एवं आयुष शिक्षा व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना की बैठक ली.

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं के लिए धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है उन योजनाओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य आरंभ करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माण कार्यो से जुड़ी संस्थाओं लोक निर्माण विभाग, लघु सिचाई विभाग, राजकीय सिंचाई व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो में समयसीमा व गुणवत्ता दो पहलुओं पर विशेष ध्यान रखा जाए.

वहीं स्वरोजगार से जुड़े विभागों कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य को 3 से 4 माह के भीतर कम से कम एक योजना को सफल सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं जिसको राज्य व देश के सामने प्रस्तुत किया जा सके। प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर के दृष्टिगत हर ब्लॉक में कम से कम 10 ऑक्सीजन युक्त बैड बच्चों के लिए आरक्षित अथवा तैयार रखे जाएं.

बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 66 करोड़ 54 लाख के अनुमोदित परिवार के सापेक्ष 46 करोड ₹68 की धनराशि विभागों को अवमुक्त की जा चुकी है। जिसमें से अब तक 9 करोड 39 लाख रुपए का व्यय किया जा चुका है.

(संवाद365,बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-   आपदा से निपटने के लिए पिथौरागढ़ में दो महीनों के लिये हैलीकॉप्टर की तैनाती की गई

63904

You may also like