टिहरी- चंबा में सुरंग निर्माण के चलते घरों में आ रही दरारें, ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

December 5, 2020 | samvaad365

टिहरी में ऑल वेदर परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चंबा में बन रही सुरंग के कारण क्षेत्र में कई घरों में दरारे पड़ गई हैं. क्षतगग्रस्त भवनों और परिसंपत्तियों के मुआवजे और विस्थापन की मांग को लेकर प्रभावितों ने डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की.

प्रभावित ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि बीआरओ और निर्माण कंपनी भारत कंस्ट्रक्शन सुरंग निर्माण की सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करा रहा है. साथ ही सुरंग के कारण उनके मकानों और भूमि पर लंबी-लंबी दरारें पड़ी हैं. बीते जुलाई महीने में मंज्यूड निवासी सोबन सिंह नेगी का मकान इस कारण जंमीदोज हो गया था. वहीं मठियाणगांव, मंज्यूड़, दिखोलगांव के ग्रामीणों के भवनों में दरारें पड़ी हैं। बावजूद इसके बीआरओ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.

वहीं डीएम इवा ने मामले को लेकर बीआरओ के अधिकारियों की बैठक बुलाकर जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों को भवन क्षतिपूर्ति मूल्यांकन सहित अन्य सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए मूल्यांकन समिति का गठन करने के निर्देश दिए. समिति में बीआरओ के इंजीनियर, भू-वैज्ञानिक, राजस्व और लोनिवि के अधिकारी शामिल करने के निर्देश भी डीएम ने दिए.

डीएम ने बताया की जानकारी के अनुसार 24 मकानों को सुरंग के कारण क्षति पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने डंपिंग जोन से क्षग्रिस्त जौलंगी गांव की निजी भूमि को हो रही क्षति, धारकोट में मुख्य सड़क के ऊपर भूस्खलन होने से एक मकान और 40 नाली भूमि के क्षतिग्रस्त होने पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा, प्रदेश को लेकर आखिर क्या है पार्टी की रणनीति ?

56380

You may also like