टिहरी: बच्चों के भविष्य पर मंडराए संकट के बादल… नहीं हो पाई स्कूल में शिक्षकों की तैनाती

December 23, 2019 | samvaad365

टिहरी: टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकासखंड के घोपड़धार राजकीय इंटर कॉलेज में बच्चों के भविष्य पर संकंट के बादल मंडरा रहे हैं. सुबह घर से निकलते हुए ये बच्चे अपने बस्ते पर अध्यापक के लिए गुहार लगाते तख्ती, पोस्टर, बैनर लिये स्कूल पहुँचते हैं. इस उम्मीद में कि कहीं रास्ते मे किसी अधिकारी य फिर किसी नेता की नजर पड़े तो उनके स्कूल में अध्यापक की तैनाती हो जाये. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अभी इस स्कूल में लगभग 520 छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहे है जिनके लिए ना फ़िजिक्स ना कैमिस्ट्री ना हिंदी और ना ही अंग्रेजी के टीचर की व्यवस्था है. कई संगठनों ने भी इसके लिए शासन और विभाग के लिए लिखा लेकिन अब तक किसी भी अध्यापक की तैनाती नही हो पाई है.

बैग पर लगी तख्ती और सड़कों पर छात्र-छात्राओं का आन्दोलन अब गांव गांव पहुंच चुका है. स्कूली बच्चों ने अब अपने अभिवावकों को आन्दोलन में उतराने का मन बना लिया हैं बच्चे अब अपने परिजनों से यह मांग कर रहे कि सरकार को चेताया जाया ताकि बच्चों का सुनहरा भविष्य बन सके. शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण राजकीय इंटर कॉलेज के 520 छात्र छात्राओं का भविष्य भगवान भरोसे है जिसके लिए ये छोटे बच्चे अपने शिक्षा के हक को पाने के लिए आंदोलनरत हैं ताकि इनको भी बेहतर पढ़ाई करने का मौका मिल सके सरकार इस इंटर कॉलेज पर जल्द ध्यान दे तो कई छात्रों का भविष्य बेहतर होगा.

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी: गलोगिधार के पास सड़क हादसा… दो की मौत

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: दिव्यांग खिलाड़ी ने पेश की मिसाल… सिटिंग वॉलीबाॅल प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

संवाद365/बलवंत रावत

44763

You may also like