टिहरी: महंगाई के विरोध में पेट्रोल पंपों पर कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

June 11, 2021 | samvaad365

टिहरी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवाहन पर टिहरी, चम्बा में कांग्रेसियों ने देशभर में बढ़ते तेल के दामों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल पंप बौराड़ी व चम्बा में 11 से 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया.

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा की कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने देशभर में बढ़ते पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों और महंगाई के विरोध में पेट्रोल पंपों पर धरना प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा कि आज कई राज्यों में पेट्रोल के दाम ₹100 से ऊपर चले गए है और महंगाई आसमान छू रही है। कोविड-19 में जबकि लोगों की आमदनी खत्म हो गई है और सरकार इस तरह से लोगों को लूटने का काम कर रही है उसके खिलाफ हम यहां धरने पर बैठे हैं। उन्होने कहा कि आज सरकारों को नए तरीकों से परिभाषित करने की आवश्यकता है,सरकार का काम खाली यह नहीं है कि आप अपने लिए 8000 करोड का विमान ले लें, 20000 करोड़ का अपने लिए मकान ले लें। सरकार का काम है कि लोगों के हाथों को रोजगार दें, उनके दुख दर्द समझें, उन को सुरक्षा प्रदान करें.

उपाध्याय ने कहा यह सरकार कोरोना काल में भी अपनी जनता को सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है, जबकि विदेशों में वहां की सरकारें अपनी जनता की जेब में पैसा डाल करके उनका भरण पोषण कर रही है लेकिन यहां की केंद्र और राज्य सरकार लोगों के घरों में और जेबों में डाका डालने का काम कर रही है।

(संवाद365,डेस्क)

यह भी पढ़ें–  हंस फाउंडेशन ने कोरोना संक्रमण के बाचव के लिए चमोली के थाराली ब्लॉक के सीमांत गांव तक पहुंचाई कोरोना रक्षक सामाग्री

62476

You may also like