टिहरी: जिला चिकित्सालय बौराड़ी और एसडीएच नरेंद्रनगर से डीएम की मौजूदगी में शुरु हुआ कोरोना का टीकाकरण

January 16, 2021 | samvaad365

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ टिहरी जिले की दो साइटों जिला चिकित्सालय बौराड़ी एवं एस०डी०एच० नरेंद्रनगर से किया गया.

जनपद में कोविशिल्ड टीकाकरण शुभारंभ के अवसर पर सेशन साइट डीएच बौराड़ी में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव खुद उपस्थित रहीं. इस दौरान उन्होंने वैक्सिनेशन साइट पर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी और सी०एम०ओ० सुमन आर्या की उपस्थिति में कोविशिल्ड का पहला टीका डॉ राखी गुसाईं को लगा.  इस शुभावसर पर सभी उपस्थितों ने टीकाकरण के सफल शुभारंभ को लेकर तालियों के साथ हेल्थ वर्कर्स का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर सीएमओ सुमन आर्य ने बताया कि शनिवार को वैक्सिनेशन कार्यक्रम के शुभारंभ दिवस पर जनपद की दो वेक्सिनशन साइटों डीएच बौराड़ी एवं एसडीएच नरेंद्रनगर में 100-100 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण निर्धारित किया गया है.

उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। कहा कि जनपदवासी वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों और अफवाओं पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के तहत जनपद के 3222 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का टीका लगना है। वही जनपद को 7160 कोविशिल्ड वैक्सीन के डोज उपलब्ध हो चुके हैं.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-हरीश रावत ने किसानों के समर्थन में किया सरयू बगड़ में उपवास, कुली बेगार आंदोलन के 100 साल पूरे होने पर आंदोलनकारियों को भी किया याद

57608

You may also like