टिहरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ में कोरोना योद्धाओं का सम्मान

July 27, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी में कोविड-19 संक्रमण के दौरान अपनी अहम भागीदारी निभाने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। टिहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ में भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजेश नौटियाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष गीता रावत, भाजपा थत्यूड़ के मण्डल अध्यक्ष हीरामणी गौड, व पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।

कोरोना योद्धाओं में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ के समस्त स्टाफ को प्रभारी डा० मोहन सिंह डोगरा के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। साथ ही प्रेस क्लब धनोल्टी जौनपुर के पत्रकारों को भी कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश नौटियाल, गीता रावत व हीरामणी गौड़ ने बताया कि कोरोना के इस विकट दौर में स्वास्थ्य , पुलिस, राजस्व, सफाई, पत्रकार व विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता की सेवा का कार्य कर रहे हैं जिनका सम्मान होना आवश्यक है जिससे कोरोना के इन योद्धाओं में दृढ़ इच्छाशक्ति प्रदान होती है।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मण्डल महामन्त्री सुभाष पंवार, मण्डल महामन्त्री पृथ्वी रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी, ग्राम प्रधान सुभाष पैन्युली प्रेस क्लब अध्यक्ष रमेश लेखवार, सुनील थपलियाल, गजेन्द्र गौड, चन्द्रप्रकाश चमोली, पूर्व प्रधान विजय थपलियाल, सुनील रावत, देवेन्द्र भट्ट, राम प्रकाश भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना रावत, भाजपा युवा मोर्चा के महामन्त्री रमन रावत, अनु० मोर्चा अध्यक्ष आलोक कुमार, ग्राम प्रधान मस्तराम नौटियाल, गुरू प्रसाद लेखवार, विप्पुल गौड, राम प्रसाद आदि लोग शामिल थे।

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने किया राज्य के छात्र-छात्राओं से ई-संवाद, कहा देश की सेवा हो, जीवन का लक्ष्य

संवाद365/सुनील सजवाण

52388

You may also like