टिहरी: गेस्ट टीचरों के लिए हुई काउंसलिंग, पदों की संख्या ज्यादा होने पर अभ्यार्थियों में आत्मविश्वास

November 28, 2020 | samvaad365

शुक्रवार को  टिहरी जिले के लिए गेस्ट टीचरों की दो दिवसीय काउंसलिंग समाप्त हो गई. नरेंद्रनगर के राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज में काउंसलिंग हुई. शिक्षक के रूप में एलटी और प्रवक्ता के पदों पर नियुक्ति पाने को कोर्ट-कचहरियों के चक्कर काटते-काटते परेशान रहे बेरोजगार युवक/युवतियों के चेहरों पर इस मौके पर रौनक दिखने को मिली.

गेस्ट टीचरों का दर्द इसी बात से लगाया जा सकता है की इनमें बहुत सारे उम्र पार करने के करीब हैं बहुत से ऐसे भी हैं जो 2015 मैं गेस्ट टीचर के रूप में नियुक्त तो हुए मगर बाउंड के आधार पर मार्च 2018 में हटा दिए गए.

डिग्री और डिप्लोमा लेकर बेरोजगार घूम रहे इन युवक-युवतियों की निराशा आखिर कार दूर हो गई क्योंकि इस बार इन्हें लगता है कि उनकी नियुक्ति जरूर होगी, कारण स्पष्ट है कि प्रवक्ता और एलटी के पदों पर जिले भर में शिक्षकों के जितने पद रिक्त हैं, रिक्त पदों के मुकाबले काउंसलिंग में आए शिक्षकों की संख्या कम थी. टिहरी जिले में प्रवक्ताओं के कुल 186 पद रिक्त पड़े हैं, जबकि काउंसलिंग  में 33 अभ्यर्थी ही शामिल हुए.

इसी तरह जिले भर में एलटी के कुल 271 पद रिक्त हैं जबकि काउंसिलिंग में मात्र 110 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए.

सीटों की संख्या अधिक और काउंसलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों की संख्या कम होने पर युवक-युवतियाँ खुश नजर आए.

काउंसलिंग ले रहे जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल का कहना है कि जिला अधिकारी के अनुमोदन के उपरांत इनको तुरंत नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी.

(संवाद 365/वाचस्पति रयाल)

यह भी पढ़ें-2022 की तैयारियां शुरू, सुरेश भट्ट बने बीजेपी उत्तराखंड के महामंत्री, नड्डा भी करेंगे दौरा

56223

You may also like