टिहरी: जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट सभागार में की जिला योजना की समीक्षा बैठक

December 30, 2020 | samvaad365

टिहरी: जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई.

वित्तीय वर्ष 2020-21 में  जिला योजना के तहत 6337 लाख रुपए के अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष शासन स्तर से 5235 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त हुई। वहीं जिला स्तर से 5224.25 लाख रुपए की धनराशि विभिन्न विभागों को अवमुक्त हुई। अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष माह दिसंबर तक 3243.68 लाख रुपये का व्यय किया जा चुका है जो कि जिला स्तर पर अवमुक्त धनराशि का 62.9 प्रतिशत है.

समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, जल निगम, लघु सिंचाई, उद्यान विभागों द्वारा क्रमिक व्यय की खराब स्थिति को देखते हुए ज़िलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्ट किया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक अवमुक्त धनराशि का शतप्रतिशत व्यय ना होने पर संबंधित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी.

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिला योजना के तहत कराए जाने वाले कार्यो में गुणवत्ता वह समय सीमा में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। लिनीवि द्वारा सड़क एवं पुलो पर माह दिसंबर तक 250 लाख रुपए के सापेक्ष केवल 35 लाख रुपये व्यय किये गए है जो कि अवमुक्त धनराशि का केवल 14 प्रतिशत है. जबकि पूल्ड आवास मरम्मत/निर्माण में 136.31 लाख में से 75 लाख का व्यय किया जा चुका है जो की अवमुक्त धनराशि का 55.2 प्रतिशत है। इसी प्रकार जल निगम द्वारा 180.97 लाख के सापेक्ष 92.66 लाख का व्यय किया गया जो कि अवमुक्त धनराशि का 51.20 प्रतिशत है. लघु सिंचाई विभाग द्वारा 290 लाख के सापेक्ष 169 लाख का व्यय किया गया जो कि अवमुक्त धनराशि का 58.28 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य विभाग के ऐलोपैथिक चिकित्सा को अवमुक्त 181.80 लाख के सापेक्ष माह दिसंबर तक 72.56 लाख का व्यय किया गया जो कि अवमुक्त धनराशि का 39.91 प्रतिशत है। जिला योजना के तहत आवंटित धनराशि के क्रमिक व्यय की खराब स्थिति एवं बैठक में आधी-अधूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ और एसीएमओ का स्पष्टीकरण तालाब करने के निर्देश दिए है.

(संवाद365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ के मद्देनजर टिहरी बांध की झील से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा

57071

You may also like