टिहरी: DM ने ली महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की बैठक

December 2, 2020 | samvaad365

टिहरी: जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में तैनात उप जिलाधिकारियों और खण्ड विकास अधिकारियों को बाल विकास विभाग की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के अन्तर्गत अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है.

उन्होंने निर्देश दिये कि उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में विभिन्न विकास खण्डों में आयोजित होने वाले क्यूआरटी(क्वीक रिस्पोंस टीम) कैम्पों में भी बाल विकास विभाग की योजनाओं से पात्र क्षेत्रीय लोगों को मौके पर ही लाभान्वित किया जाय.

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि औचक निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र की पंजिका जांच कर एवं लाभार्थियों से वार्ता कर यह पुष्टि कर ली जाय कि अनुपूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत 6 माह से तीन वर्ष आयु तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को टेक होम राशन का वितरण मानकों के अनुसार हो रहा है अथवा नहीं.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-थत्यूड़: एड्स से बचाव के लिए रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने किया गोष्ठी का आयोजन

56316

You may also like