टिहरी: प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल की नई टिहरी, थत्युड, चम्बा, कोटी, घनसाली, नरेन्द्र नगर मे व्यापार मण्डल इकाईयों का गठन

April 7, 2021 | samvaad365

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल टिहरी गढवाल के द्वारा टिहरी जिले के समस्त नवीन व्यापार मण्डल इकाई का शपत ग्रहण समारोह बौराडी स्थित मिलन केन्द्र मे संयुक्त रूप से सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम मे प्रदेश के साथ साथ जिला पधाधिकारी मौजुद रहे.

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष व प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के पूर्व प्रदेश मन्त्री विनोद रतुडी ने कहा की वह भाजपा अध्यक्ष के साथ साथ एक व्यापारी भी है व व्यापार मण्डल से भी जुडे है अतः वह व्यापारी हित मे निरन्तर कार्य करते रहेगें.

वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान मे प्रदेश संयुक्त महामन्त्री दिनेश डोभाल ने कहा की व्यापार मण्डल की नवीन कार्यकारणी का गठन प्रत्येक इकाई पर किया जाएगा जिन इकाईयों मे गठन हो गया है उनका शपत ग्रहण आयोजित किया गया है . संगठन को लेकर दिनेश डोभाल ने बताया की व्यापारी उत्पीडन की कंही पर भी बात हो तो संगठन उनके साथ खडा है.

नई कार्यकारणी में व्यापार मण्डल थत्युड से अध्यक्ष दीपक सजवाण,महामन्त्री सुनील भट्ट,कोषाध्यक्ष राम प्रकाश भट्ट, बी पुरम इकाई से अध्यक्ष सुरेश नेगी महामन्त्री सोहन गुंसाई, कोषाध्य कोषाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, आगरा खाल ईकाई से अध्यक्ष धर्मानन्द रतुडी महामन्त्री विकास रावत, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिहं कण्डारी, कोटी कालोनी ईकाई से अध्यक्ष कुलदीप पंवार बौराडी ईकाई से अध्यक्ष महिताब गुनसोला, महामन्त्री देवराज कुमाई, कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र नेगी, चम्बा ईकाई से अध्यक्ष विशन सिहं भण्डारी, महामन्त्री जोत सिहं रावत, कोषाध्यक्ष रूकम सिहं नेगी, नई टिहरी ईकाई से अध्यक्ष ज्योती डोभाल, महामन्त्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली बने.

नई इकाईयों की कार्यकारणी को जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिहं कण्डारी व जिला उपाध्यक्ष महावीर सिहं सजवाण ने शपत दिलाई. इस शपत ग्रहण समारोह मे प्रदेश संयुक्त महा मन्त्री दिनेश डोभाल, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कण्डारी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष आशा राम थपलियाल, जिला उपाध्यक्ष महावीर सजवाण, राजेश जुयाल, जिला महामन्त्री कर्म सिहं तोपवाल, कोषाध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत, संगठन मन्त्री माया राम थपलियाल, संयुक्त जिला महामन्त्री संजय बहुगुणा मौजुद रहे.

(संवाद 365/सुनील सजवाण)

यह भी पड़ें: जिला योजना में 462 करोड़ 62 लाख रूपए की धनराशि स्वीकृत

60077

You may also like