टिहरी: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने घनसाली के विद्यालयों के पौध रोपण कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

July 10, 2020 | samvaad365

टिहरी: प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जनपद के तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत तीन विद्यालयों बहेड़ा, घुमेटिधर व कोपड़ धार में पौध रोपण कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। शिक्षा मंत्री ने बालिका इंटर कॉलेज बहेड़ा पहुंचकर हरेला कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण किया वहीं विद्यालय भवन की मरम्मत हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अरविंद पांडेय ने कहा कि पौधों को बचाने का प्रयास किया जाना चाहिये वहीं उन पौधों का भी रखरखाव किया जाना चाहिये जो कार्यक्रम के तहत लगाये जाते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर जहां लगतार पहाड़ के हित्तो को लेकर प्रयासरत है  वंही बाहरी राज्यो से आये युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है। कहा कि सरकार प्रत्येक ब्लॉकों में दो-दो अटल उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने जा रही है। इसके उपरांत उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटिधर में भी पौधा रोपण किया।  इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने राजकीय इंटर कालेज ओखलखाल में आयोजित हरेला कार्यक्रम में कहा कि पौध रोपण के इस पर्व को व्यापक स्तर पर जनसहभागिता सूख चुके जल स्रोतों को जीवन प्रदान करेगा। कहा कि प्रताप नगर के डाेबरा चांटी  पुल का उद्घघाटन कर पुल जनहित की आवाजाही को लिए समय से समर्पित किया जायेगा।

यह खबर भी पढ़ें-सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का टाइटल सॉन्ग रिलीज, मस्तमौला अंदाज़ में थिरकते दिखे सुशांत

संवाद365/बलवंत रावत

51736

You may also like