टिहरी: मरोड़ा बनाली मोटरमार्ग हुआ क्षतिग्रस्त… जान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे सफर

June 29, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले में पीएमजीएसवाई विभाग के अधीन मरोड़ा बनाली मोटर मार्ग 2006 में स्वीकृत हुआ था। यह 11 किलोमीटर का मोटर मार्ग है जो अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह मोटरमार्ग बनाली गांव वालों की आवाजाही का मुख्य मार्ग है। बड़ी बात यह है कि मोटरमार्ग अभी तक आरटीओ पास मोटर मार्ग नहीं है और ग्रामीण इसमें सफर करने को मजबूर हैं। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मोटर मार्ग के संबंध में कई बार प्रशासन विभागीय अधिकारियों को बताया गया लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्येंद्र मनवाल ने कहा कि मरोड़ा से बनाली तक मोटर मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।

मोटर मार्ग में जगह जगह गड्ढे पड़ चुके हैं ग्रामीण जान हथेली में रखकर सफर करने को मजबूर हैं। उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई बनाली क्षेत्र के साथ यहां के जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासन के द्वारा भी उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि मांग पर कार्यवाही नहीं की जाती तो लोग धरना आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

https://youtu.be/bzZiTn_2YdQ

यह खबर भी पढ़ें-कराचीः पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, पांच की मौत

संवाद365/बलवंत रावत

51252

You may also like