टिहरी मूल के आईएएस रविंद्र पंवार को केंद्र में अहम जिम्मेदारी

March 16, 2019 | samvaad365

भारत सरकार में अपनी सेवाएं देने वाले शख्सियतों में उत्तराखंड से एक और नाम शामिल हो गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आर्मी चीफ बिपिन रावत और रॉ प्रमुख अनिल कुमार धस्माना के बाद अब आईएएस रविंद्र पंवार का नाम भी इस कड़ी में जुड़ गया है. उत्तराखंड के टिहरी ज़िले के रहने वाले रविंद्र पंवार को भारत सरकार में विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है. बता दें कि टिहरी के कोटी गांव निवासी आईएएस रविंद्र पंवार 1985 बैच के अधिकारी हैं.

आईएएस पंवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के विशेष कार्याधिकारी और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव के तौर पर तैनाती दी है. आईएएस रविंद्र पंवार का जन्म 29 अप्रैल 1960 को टिहरी के ही कोटी गांव में हुआ था. प्रारम्भिक शिक्षा भी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से ही पूर्ण की. जिसके बाद आगे की शिक्षा उन्होंने चंबा उत्तरकाशी और नरेंद्रनगर से पूरी की. स्नातक की डिग्री उन्होंने डीबीएस कॉलेज देहरादून से और स्नातकोत्तर की डिग्री डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से हासिल की.

1985 में भारतीय वन सेवा के लिए आईएएस पंवार का चयन हुआ. हालांकि उस साल ही आईएएस में चयन होने के चलते उन्होंने आईएफएस से इस्तीफा दे दिया. आईएएस में चयन होने के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला जहां उन्होंने एसडीएम  डीएम, आयुक्त, सचिव और प्रमुख सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दीं. इसके साथ ही रविंद्र पंवार भारत सरकार की डिफेंस मिनिस्ट्री में अपर सचिव के पद पर भी तैनात रहे. इसके बाद गृह मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर ज्वाइन किया. वहीं साल 2016 में आईएएस रविंद्र विदेश मामलों के अपर सचिव भी रह चुके हैँ. मई 2018 में केंद्र सरकार ने उन्हें सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर प्रोन्नत कर दिया. बता दें कि आईएएस रविंद्र पंवार के पिता स्वं बचन सिंह पंवार खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे.

यह खबर भी पढ़ें-जानिए कैसे मनाया जाता है उत्तराखंड का खास पर्व फूलदेई

यह खबर भी पढ़ें- आजकल खूब पसंद किये जा रहे हैं इस पहाड़ी गायिका के गीत

संवाद365/पुष्पा पुंडीर

33377

You may also like