टिहरी: लम्बगांव थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 17 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा

January 1, 2021 | samvaad365

टिहरी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम/नशे की प्रवृति पर लगाम लगाने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

थाना लम्बगांव क्षेत्रान्तर्गत में संघन चैकिंग के दौरान विनयखाल चमियाला घनसाली का रहने वाले विजय पाल नाम के आरोपी से पुलिस ने  17 पेटी (205 बोतल लगभग) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की.

थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विगत 14 दिवसो में जनपद मे NDPS ACT में 07अभियोग बरामद माल (लगभग) 13 ग्राम स्मैक,लगभग 1 किलो 500 ग्राम चरस तथा 11 अभियोग आबकारी अधिनियम में बरामद माल लगभग 285 बोतल अंग्रजी शराब व 25 लीटर कच्ची शराब में अभियोग दर्ज किये जा चुके हैं.

टिहरी पुलिस का अवैध शराब/नशाखोरी के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। वर्तमान परिवेश मे नशे की बढती प्रवृति एवं खरीद-फरोख्त को देखते हुए SSP महोदया द्वारा जनपद मे कार्यरत ADTF कर्मियों/एसओजी कर्मियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब/नशे का अवैध कारोबार करने वाले प्रकाश में आ रहे आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियो पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है.

(संवाद365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-बेरीनाग: गुप्तेश्वर में हनुमान मंदिर के संत बाबा श्री त्रृषिकेश गिरी महाराज महाराज को दी गई समाधी, 101 साल की उम्र में हुआ निधन

57157

You may also like