टिहरी : ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का पुश्‍ता मकान पर गिरा, मलबे में तीन लोग दबे

July 31, 2020 | samvaad365

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंडोलाखाल के पास बड़ा हादसा हो गया। भारी बरसात के कारण आज सुबह हिंडोला खाल के पास एनएच 94 का एक भारी पुश्ता धर्मसिंह नाम के एक व्यक्ति के मकान के ऊपर जा गिरा। जिससे दो कमरों का मकान जमींदोज हो गया। मकान के अंदर मलबे में तीन व्यक्ति दब चुके हैं, दोनों कमरों में धर्म सिंह सहित चार व्यक्ति थे जिसमें से धर्म सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

https://youtu.be/outqDavgBEc

हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम नरेंद्र नगर युक्ता मिश्र पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम मलबे में दबे 3 लोगों को निकालने के लिए मलबा हटाकर रेस्क्यू का काम कर रही है।

हादसे में मलबे के नीचे दबे तीनों लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटना का कारण ऑल वेदर रोड कंपनी द्वारा कमजोर पुश्ता लगाए जाने का है। लोगों का कहना है कि उसके अंदर मिट्टी भर गई थी। वहीं मौके पर ऑल वेदर रोड कंपनी के अधिकारी पहुंचे मगर क्षेत्रीय जनता के गुस्से के कारण उन्हें नरेंद्र नगर थाने में जाकर पुलिस की शरण लेनी पड़ी।

यह खबर भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा भारत में एक नहीं बल्कि दो कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल है जारी

संवाद365/वाचस्पति रयाल

52570

You may also like