टिहरी: म्यूंडी गांव के निवासी की ढाका में मौत… शव भारत वापस लाने की मांग

May 10, 2020 | samvaad365

टिहरी: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जाखणीधार ब्लॉक के म्यूंडी गांव निवासी एक व्यक्ति की ह्दय-गति रूकने से मौत हो गई है। परिजनों ने शव को भारत वापस लाने के लिए सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार म्यूंडी गांव निवासी पवन सिंह गुसाईं (44) पुत्र स्व. सुंदर सिंह बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पिछले दो सालों से कपड़ों के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के व्यवसाय में कार्यरत थे। उनकी पत्नी और दो बच्चे दिल्ली के नागलोई में रहते हैं। जबकि अन्य परिजन म्यूंडी गांव में निवासरत हैं। शुक्रवार रात को ढाका से पवन की कंपनी से उसके छोटे भाई केदार सिंह को फोन आया कि पवन की ह्दय-गति रूकने मौत हो गई है। सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक विजय पंवार को दी। विधाक पंवार ने शनिवार को सीएम से मिलकर घटना की जानकारी दी। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर शव भारत लाने को कहा है। हालांकि इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय फ्लाईट्स कारोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण बंद है। जिस कारण पवन के शव का वापस लाना कठिन हो रहा है। पवन के परिजन रविवार (आज) उसकी पत्नी और बच्चों को लेने के लिए दिल्ली रवाना होंगे। ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने स्पेशल कार्गो विमान से पवन के शव को भारत लाने की मांग की है।

https://www.youtube.com/watch?v=coZzZnJ7aio

यह खबर भी पढ़ें-धनोल्टी: कोरोना वायरस के चलते लोक कलाकारों को सता रही रोजी रोटी की चिन्ता

यह खबर भी पढ़ें- अमरोहा: पुलिस ने किया गो तस्कर को गिरफ्तार… तमंचा, गाड़ी समेत एक गाय बरामद

संवाद365/बलवंत रावत

49577

You may also like