टिहरी: लाचार परिवार की मदद को सामने आया समूड़ फाउंडेशन

November 5, 2020 | samvaad365

टिहरी: लाचारी, गरीबी और बदहाली आज भी पहाड़ के कई घरों में देखी जा सकती है. पहाड़ों से पलायन और 20 सालों में रहीं सरकारों के पहाड़ों की तरफ आंख और कान बंद करने की वजह से पहाड़ के कई गांवों में कई ऐसे परिवार हैं जिनका 2 जून की रोटी के लिए संघर्ष भी ना कहीं दिख पाता है और ना उन तक कोई मदद पहुंच पाती है. और रोटी के संघर्ष के बीच अगर कोई रोग या स्वास्थ्य में जंदोजहद हो तो संघर्ष भी जिंदगी गुजर-बसर नहीं करा पाता है.

टिहरी के चकरोडा पट्टी नैलचामी में ऐसे ही संघर्षशील औऱ निर्धन परिवार सुमेरु लाल का है. सुमेरु गांव मे ही ध्याडी मजदुरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. सुमेरु लाल के शरीर में कुछ दिन पहले अचानक सुजन आ गई जिसके बाद से उनहें बिस्तर से उठने में भी मुश्किल आने लगी. सुमेरु लाल की आर्थिक स्तिथी इतनी खराब है की परिवार के पास इलाज के लिए उनहें डॉक्टर के पास लेजा सकें. दूर पहाड़ में ये परिवार अपनी मदद के लिए गुहार लगा ही रहा था की समूण फाउंडेशन नाम की संस्था ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. परिवार ने फाउंडेशन से संपर्क किया जिसके बाद समूण फाउंडेशन ने परिवार और सुमेरु लाल की हालत को गम्भीरता से लेते हुए उनहें तत्काल ऋषिकेश तक आने के लिए कहा. फाउंडेशन ने परिवार की ऋषिकेश तक पहुंचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की. समूड़ फाउंडेशन ने कहा की वहा ऋषिकेश में परिवार की हर संभव मदद करने के लिए तत्पर हैं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- टिहरी: DM इवा आशीष श्रीवास्तव ने किया सॉंग बांध क्षेत्र का निरीक्षण

55656

You may also like