टिहरी: होटल में सीनियर स्टाफ नर्स की संदिग्ध हालत में मौत

July 26, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल बौराड़ी में तैनात एक सीनियर स्टाफ नर्स की संदिग्ध हालत में नई टिहरी के एक होटल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से नींद के इंजेक्शन और सिरिंज बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि नर्स ने नींद के इंजेक्शन का ओवरडोज ले लिया जिसके कारण उसकी मौत हुई है। मामले में नर्स के परिजनों ने मामले में जांच की मांग की है।

दरअसल, शनिवार सुबह नई टिहरी के एक होटल में रह रही जिला अस्पताल में कार्यरत हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की स्टाफ नर्स संदिग्ध हालत में मृत मिली। मृतक नर्स के कमरे का दरवाजा खुला था सुबह जब होटल मालिक शार्दुल नेगी कमरे में गया तो उसने मृतक नर्स  के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नई टिहरी कोतवाली प्रभारी चंदन सिंह चौहान ने बताया कि नर्स के कमरे से नींद और अन्य दवाओं के इंजेक्शन मिले हैं। संभवत नर्स ने इंजेक्शन लगाया होगा जिसकी ओवरडोज से उसकी मौत हो गई। अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। वहीं मृतक के चाचा ने कहा है कि लड़की के मोबाइल से मौत का राज खुल सकता है इसलिए मोबाइल का लॉक खुलवाकर जांच की जायेगी।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: पुल तो बन गया लेकिन अप्रोच रोड नहीं, खतरनाक सफर करने को लोग मजबूर 

संवाद365/बलवंत रावत

52356

You may also like