टिहरी: सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बेलेश्वर में 16 महीनों से वेतन ना मिलने पर उपनल कर्मियों का धरना

November 22, 2020 | samvaad365

टिहरी का सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बेलेश्वर यूं तो अपनी लचर स्वाथ्यय सेवाओं के लिए जब तब चर्चा में बना रहता है, अस्प्ताल परिसर बेहतर स्वाथ्यय सेवाएं के बजाय आंदोलन और धरना प्रदर्शन के चलते ज्यादा चर्चा में रहता है.

लगभग 8-10 सालों से उपनल के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना देकर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हें पिछले 16 महीनों से उनका मानदेय नहीं दिया गया है. साथ ही साथ उनका नवीनीकरण भी नहीं किया जा रहा है,  जिससे उनके परिवार के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया है.

हड़ताली कर्मी धीरज सिंह रावत ने बताया कि डबल इंजन की सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. एक तरफ उन्हें 16 महीनों से मानदेय नहीं दिया गया है वहीं उनका नवीनीकरण भी नहीं किया है।

इस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में 6 उपनल कर्मी विश्वनाथ कोटियाल, पंकज कुमार, चमन लाल, विजेंद्र लाल, धीरज सिंह , नरेश कुमार शामिल हैं

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-लव जिहाद पर विवाद के बीच एक पत्र से सुर्खियों में टिहरी गढ़वाल

 

56114

You may also like