टिहरी: हिंदाव पट्टी की महिलाएं स्वरोजगार के लिए बढ़ेंगी आगे

September 12, 2020 | samvaad365

मथकुड़ीसैण: अब पहाड़ की महिलाएं स्वरोजगार के लिए खुद आगे कदम बढ़ा रही हैं। टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले न्यौज्यूला हिंदाव की महिलाओं, बालिकाओं ने स्वरोजगार को लेकर एक बैठक आयोजित की। इस बौठक को राजकीय इंटर कॉलेज मथकुड़ी सैंण में आहूत किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत लैंणी, महरगांव, पंगरियाणा, बडियार, डासरिल, सरपोली, अंथवाल आदि गांवों की महिलाएं भारी संख्या में शामिल हुई। वहीं बैठक में मुख्य अतिथि और मार्गदर्शक के तौर पर फिल्म अभिनेता ज्योति राठौर सम्मिलित हुए। बैठक में महिलाओं ने क्षेत्र की अनेक समस्याओं को रखा और क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार की मुहिम से जुड़ने की इच्छा जाहिर की।

बैठक में  पाली हाउस, मधुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन जैसी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में इन योजनाओं से जुड़ने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम घणाता के मार्फत अर्जुन राठौर के जरिए आवेदन आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई। बैठक में ज्योति राठौर ने ब्लॉक प्रमुख भिलंगना बसुमति घानाता द्वारा क्षेत्र की महिलाओं, बेरोजगारों के लिए जारी की गई सरकार की योजनाओं से सभी को जागरूक किया। वहीं उन्होंने प्रमुख बसुमति घणाता के प्रयास से क्षेत्र में चलाई जा रही स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी भी दी।

बता दें कि भिलंगना की प्रमुख बसुमति घणाता क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार की अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही इन योजनाओं को धरातल पर उतारने की मुहिम में भी एक्टिव हैं।

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश ने सबसे उन्नत एंडोवास्कुलर तकनीक का उपयोग कर ब्रेन हैमरेज के उपचार में पाई सफलता

संवाद365/गोविंद लाल आर्य

54189

You may also like