टिहरी- पुनर्वास आफिस के बाहर धरने पर बैठी महिलाओं ने मनाया लोक पर्व इगास

November 5, 2022 | samvaad365

अपने घर से दूर रहकर धरने पर बैठी महिलाओं ने अभी रात को पुनर्वास आफिस के बाहर चूल्हा जलाकर पकोड़ी बनाई,ओर भेलो जलाकर इगास दीवाली मनाई.

टिहरी झील से परेशान रौलाकोट उठड गांव के ग्रामीण पुनर्वास कार्यालय के बाहर पिछले 3 दिनों से धरने पर बैठे हैं और आज इन महिलाओं ने पुनर्वास कार्यालय के बाहर ही रात को इगास दीपावली मनाई.

वहीं महिलाओं ने रोते हुए बताया कि जहां उत्तराखंड के सभी नेता अधिकारी अपने अपने घरों में खुशी से इगास दीपावली मना रहे हैं वही आज हम महिलाएं दुखी होकर पुनर्वास कार्यालय के बाहर अपने परिवार को छोड़कर घर से दूर रहकर पुनर्वास कार्यालय के बाहर चूल्हा जला कर भेलो खेला

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह जल्दी से जल्दी इनकी मांगों को पूरी करें जिससे वह अपने घरों में आसानी से जा सके यहां तक कि यहां पर ऐसे भी महिलाएं हैं जिसका बेटी का घर नहीं जा सके क्योंकि वह अपनी मांगों को लेकर पुनर्वास कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठे हैं.

(संवाद 365, बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 25-25 हजार के दो ईनामी आरोपी किए गिरफ्तार

82825

You may also like