कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आदमखोर बाघ का आतंक, बाघ ने गाय को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

September 11, 2021 | samvaad365

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप से लगते वन प्रभाग रामनगर के क्षेत्र में आज सुबह 9:00 बजे आबादी के पास वन क्षेत्र में आकर बाघ ने गाय को बनाया निवाला, बाघ को देखकर बेलगढ़ ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ।बता दें कि आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के क्षेत्र से लगते हुए वन प्रभाग रामनगर के अपर कोसी क्षेत्र में जंगल से लगते बेलगढ़ चौकी के पास आज सुबह 9:00 बजे बाघ ने आकर चर रही गाय पर हमला कर दिया। जिसको आसपास के ग्रामीणों द्वारा भी देखा गया। जिसके तुरंत ग्रामीणों ने सूचना वन प्रभाग के रामनगर के अधिकारियों को दी गई।  वहीं मौके पर पहुंचे वन प्रभाग रामनगर के वन दरोगा वीरेंद्र पांडे ने कहा कि रामनगर के नए बायपास पूल के पास बेलगढ़ से लगा हुआ क्षेत्र है हमारा अपर कोसी बीट के अंतर्गत इसमें सुबह जब स्टाफ गस्त कर रहा था। तो उन्हें क्षेत्र में बाघ के होने की और बाघ द्वारा गाय को मारे जाने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया आईआईआरएस परिसर में वृक्षारोपण, भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान की गतिविधियों की ली जानकारी

वीरेंद्र पांडे ने बताया हमने 10बजे निरक्षण किया गया तो वहां पर बाघ द्वारा गाय को मारे जाने के पर्याप्त सबूत थे।वीरेंद्र पांडे ने कहां की जिस व्यक्ति की गांय है उनको मुआवजा भी देने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वॉक पर भी रामनगर और आसपास के क्षेत्र के लोग जाते हैं उनको भी हमने चेतावनी दे दी है। और उस क्षेत्र में ना जाने की हिदायत दी है। साथ ही लगातार वनकर्मियों द्वारा उस क्षेत्र में गश्त की जा रही है।

संवाद365,विक्की कश्यप

66114

You may also like