थराली: उफनते गदेरे में बहा बाइक सवार, रेस्क्यू अभियान जारी

July 12, 2021 | samvaad365

थराली- ग्वालदम थराली कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी के समीप उफनते गदेरे में एक बाइक सवार अपनी रॉयल इनफील्ड बुलट के साथ पानी के तेज बहाव में बह गया ,घटना सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है जब लोल्टी गधेरे को पार करते समय बाइक सवार पानी की तेज धार के साथ बह गया घटना की सूचना मिलते ही थाना थराली पुलिस और उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे जहां रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

घटनास्थल से लगभग 50 मीटर दूरी पर युवक की बाइक पत्थरो की आड़ में अटक गई लेकिन बाइक सवार पानी के बहाव में बह गया. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार और बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की शिनाख्त शुभम चन्द्र निवासी बैजनाथ के रूप में हुई है युवक थराली कॉपरेटिव बैंक में कार्यरत बताया जा रहा है.

वहीं बैनोली गांव के समीप युवक का हेलमेट ग्रामीणों को मिलने की सूचना है लगातार पुलिस रेस्क्यू में जुटी है लेकिन भारी बारिश और गधेरे में लगातार पानी बढ़ने से रेस्क्यू कार्य मे भी बाधा हो रही है वहीं उपजिलाधिकारी ने रेस्क्यू के लिए SDRF और NDRF की मदद मांगी है साथ ही SSB ग्वालदम की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है.

(संवाद365/गिरीश चंदोला)

यह भी पढ़ें-  देहरादून- देशराज कर्णवाल से अस्पताल में मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

63666

You may also like