थराली: बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग की कार्यशाला का हुआ आयोजन

November 8, 2020 | samvaad365

थराली विधानसभा के थराली, देवाल, नारायणबगड़ विकासखंडों में बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग की कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण वर्ग में बीजेपी के शक्ति केंद्रों के संयोजक, बूथ अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वर्ग में कुल 8 सत्र रखे गए थे प्रत्येक सत्र में अलग-अलग विषयों पर वक्ताओं ने अपना उद्बोधन दिया और प्रशिक्षण वर्ग के तहत कार्यशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का संदेश दिया.  नारायणबगड़ और थराली विकासखण्ड के ब्लॉक सभागारों में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग कार्यशाला में पहुंचे जिला संयोजक राकेश जोशी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से भारतीय जनता पार्टी के जनकल्याण की योजनाओं का आमजन तक ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने की अपील की. उनहोंने कहा की बीजेपी इस समय विश्व की सबसे बड़ी और सबसे मजबूत पार्टी है और इस मजबूती में पार्टी को खड़ा करने में सबसे बड़ा योगदान पार्टी के कार्यकर्ता का है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग का निश्चित तौर पर कार्यकर्ता लाभ उठाता है और प्रशिक्षण वर्ग से अपना अनुभव बढ़ाते हुए पार्टी को मजबूती देता है.

(संवाद 365/गिरीश चंदोला)

यह भी पढ़ें-टिहरी: ऐतिहासिक डोबराचांठी पुल का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

55797

You may also like