थराली: ब्लॉक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने सड़को की अनियमितता की शिकायत पर किया संयुक्त निरीक्षण

May 24, 2022 | samvaad365

देवाल विकासखण्ड की bdc बैठक में pmgsy की सड़कों की अनियमितता की शिकायतें मिलने के बाद रविवार को देवाल के ब्लॉक प्रमुख डॉ दर्शन दानू के नेतृत्व में pmgsy ,राजस्व और खंड विकास कार्यालय देवाल के अधिकारियों ने pmgsy की देवसारी, बेराधार, और सवाड मोटरमार्ग का निरीक्षण किया .

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने मोटरमार्ग निर्माण के बाद मुआवजा वितरण में हो रही देरी,सड़को में डामरीकरण में आ रही अनियमितता, नाली और पुश्ते निर्माण को लेकर शिकायत रखी जिस पर ब्लॉक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने pmgsy के अधिकारियों को इन तमाम शिकायतों को दूर करने के साथ ही आने वाली बरसात को देखते हुए व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए. वहीं pmgsy के सहायक अभियंता विनोद बडोनी ने बताया कि bdc बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से आई शिकायतों के बाद उन्होंने देवाल विकासखण्ड की pmgsy द्वारा बनाई जा रही सभी सड़को का निरीक्षण किया जा रहा है और जनप्रतिनिधियों की ओर से आई शिकायतों के बाद ठेकेदार को सड़कों के किनारे नाली निर्माण और पुश्तों के निर्माण के लिए निर्देशित किया गया है pmgsy के सहायक अभियंता विनोद बडोनी ने बताया कि बेराधार मोटरमार्ग पर अवशेष 500 मीटर सड़क पर भी डामरीकरण जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

संवाद 365, गिरीश चंदोला

यह भी पढ़ें- प्रसिद्ध उद्यमी, शिक्षाविद्, अंकशास्त्री और परोपकारी श्री जे.सी. चौधरी की ’द इनक्रेडिबल आकाश स्टोरी’ नामक जीवनी का विमोचन हुआ

 

76281

You may also like