थराली : मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत हुई बैठक

April 13, 2021 | samvaad365
थराली ब्लॉक सभागार में बीजेपी मण्डल अध्यक्ष रंजीत नेगी की अध्यक्षता में प्रवासी राकेश जोशी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख बनाने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति और पन्ना प्रमुखों के कार्यो की जानकारी दी । थराली मंडल में पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति के साथ ही पन्ना प्रमुखों को 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मन्त्र दिए गए ।

भाजपा थराली मंडल की इस बैठक में मंडल के बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्रों के संयोजको ने भी प्रतिभाग किया बैठक में प्रभारियों के साथ विचार विमर्श करते हुए  प्रवासी राकेश जोशी ने कहा कि मतदाता सूची के पन्ने पर वरिष्ठता क्रम के आधार पर पन्ना प्रमुख और उनके 6 सहयोगी बनाये जाएंगे ,चुनाव पूर्व पन्ना प्रमुख मतदाता सूची में अपने पन्ने के अन्य वोटरों को पार्टी की रीति नीति और सरकार के विकास कार्यो की जानकारी देने के साथ ही उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का कार्य करेंगे

वहीं बैठक में मंडल अध्यक्ष रंजीत नेगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए पन्ना प्रमुखों की जिम्मेदारी बढ़ गयी है ऐसे में शीघ्र पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति कर जनता तक सरकार के विकास कार्यो और पार्टी की विचारधारा पहुंचाने का जिम्मा पन्ना प्रमुखों के कंधों पर है बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सुझाव मांगे गए ।

(संवाद 365/ गिरीश चंद्र)

यह भी पढ़ें-सीएम रावत ने की सचिवालय में खेल विभाग की समीक्षा ,कहा खिलाड़ियो को दी जाएगी सभी सुविधा

 

60360

You may also like