चारधाम यात्रा पर फिलहाल रोक रहेगी लागू , हाईकोर्ट ने दिए आदेश

July 28, 2021 | samvaad365

चारधाम यात्रा पर फिलहाल रोक लागू रहेगी। नैनीताल हाईकोर्ट ने अग्रिम आदेश तक चारधाम यात्रा पर रोक लगाने का आदेश दिया है। बुधवार को नैनीताल हाईकोर्ट में कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान चारधाम यात्रा का मुद्दा भी उठा। उम्मीद थी कि कोर्ट की तरफ से राहत मिल जाएगी, लेकिन कोर्ट ने कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में यात्रा को लेकर फैसला नहीं होता, तब तक चारधाम यात्रा पर रोक जारी रहेगी। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए हाईकोर्ट ने सरकार को लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने को कहा। लेकिन राज्य सरकार ने चारधाम और अन्य पर्यटक स्थलों के बंद होने के कारण परेशानी झेल रहे पर्यटन व्यवसायियों के लिए 200 करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान जरूर किया है। इससे प्रदेशभर के 1,63,661 लोग लाभान्वित होंगे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-कपकोट पहुंचे कर्नल कोठियाल ने किया युवाओं से संवाद,कहा पुननिर्माण में अहम होगी युवाओं की भूमिका -आप

64272

You may also like