बंदर और सुंवर पहाड़ों की सबसे बड़ी समस्या: डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल

January 15, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़: डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बंदरो को पहाड़ों में ग्रामीणों की सबसे बड़ी परेशानी बताया.

पिथौरागढ़ में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज गाँवों में लोग सिर्फ बंदरो और सुअरों की समस्या से निजात चाहते हैं. इसलिए सरकार हर ज़िले में बंदरबाड़े बनाने के साथ ही सुअरों को मारने के आदेश भी दे रही है. चुफाल ने कहा कि गाँव के लोगो के सामने स्वरोजगार का सबसे बड़ा साधन खेती है लेकिन बन्दरो के आतंक की वजह से लोग खेती करने से कतरा रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर गाँवो से पलायन रोकना है तो जगह जगह बन्दरबाड़े बनाये जाएं.

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ के संजीव पौरी और जोगेन्द्र सौंन को बाॅक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने टैक्निकल ऑफिशियल नामित किया

57570

You may also like