देहरादून पहुंचा शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर

February 17, 2019 | samvaad365

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की चिता की आग अबतक बुझी भी न थी कि देश ने फिर अपना एक बेटा खो दिया। शनिवार को आइइडी बम को डिफ्यूज करने के दौरान उत्तराखंड के मेजर चित्रेश बिष्ट ने अपने प्राण देश के लिए आहूत कर दिए। उनके पार्थिव शरीर को जम्मू से सेना के विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट द्वारा सैनिक सम्मान के साथ मिलि‍ट्री हॉस्पिटल देहरादून लाया गया। पार्थिव शरीर को सोमवार सुबह 9 बजे तक मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में ही रखा जाएगा। सोमवार दोपहर को पार्थिव शरीर को सैनिक और राजकीय सम्मान के साथ शहीद के घर लाया जाएगा।

दरअसल जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के लाह्म सेक्टर में एक IED को defuse करते वक्त उनकी जान चली गयी। सूत्रों के मुताबिक ये विस्फोटक इस्लामिक संगठनों ने LOC के 1.5 किमी अन्दर प्लांट किया था। सेना को LOC के आसपास विस्फोटक होने की सूचना मिली थी, जिसे ढूंढ कर आई.ई.डी. को डिफ्यूज किया जाना था। IED मिलने के बाद उत्तराखंड के मेजर चित्रेश बिष्ट उसे डिफ्यूज कर रहे थे कि धमाका हो गया।

यह खबर भी पढ़ें-महावीर रांगड की टिहरी से प्रबल दावेदारी

यह खबर भी पढ़ें-जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ के पापरा खेल मैदान में  मेले का भव्य शुभारंभ

देहरादून/काजल

32596

You may also like