जन्मदिवस पर घर पहुंचेगा शहीद जवान हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर, सिक्किम हादसे में हुए थे शहीद

July 2, 2021 | samvaad365

सिक्किम में सेना का वाहन खाई में गिरने से कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात काशीपुर निवासी जवान हिमांशु नेगी शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शहीद जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर रात तक काशीपुर पहुंचने की संभावना है। नियति का खेल देखिए कि दो जुलाई को शुक्रवार के दिन ही हिमांशु का जन्म दिन भी है। हेमपुर डिपो की पांडेय कॉलोनी निवासी हिमांशु नेगी की नियुक्ति 27 मार्च 2019 को 7-कुमाऊं रेजीमेंट में बतौर सिपाही हुई थी। जम्मू कश्मीर में रहने के बाद वह वर्तमान में पश्चिमी बंगाल की बीनागुड़ी पोस्ट पर तैनात थे। 45 दिन का अवकाश पूरा करने के बाद हिमांशु दो जून को ही ड्यूटी पर लौटे थे। बुधवार सुबह 11 बजे रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर ने हिमांशु की शहादत की खबर उसके परिजनों को दी। शहीद नेगी के पिता हीरा सिंह ने बताया कि हादसे में शहीद और घायल हुए जवान सेना के ट्रक में सवार थे। ये गंगटोक की तरफ जा रहे थे कि 17 मील के निकट वाहन असंतुलित होकर 600 फीट गहरी खाई में जा गिरा। पिता हीरा सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक बेटे का शव काशीपुर लाए जाने की उम्मीद है। दो जुलाई को शुक्रवार के दिन शहीद जवान हिमांशु नेगी का 21वां जन्मदिन है और इसी दिन उनका शव उनके घर पहुंचेगा। संवाद365 शहीद जवान हिमांशु नेगी की शहादत को सलाम करता है ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने भू- कानून को लेकर भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

 

 

63341

You may also like