खटीमा पहुंचा शहीद वीरेंद्र सिंह राणा का पार्थिव शरीर, उमड़ा जनसैलाब

February 16, 2019 | samvaad365

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए खटीमा के निवासी वीरेंद्र सिंह राणा का पार्थिव शरीर घर पहुँचा। शहीद वीरेंद्र की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा,यशपाल आर्य ,स्थानीय विधायक गण सहित आला भाजपा नेता हुए अंतिम यात्रा में शामिल, डीएम,एसएसपी व सीआरपीएफ के डीआईजी ने भी खटीमा पहुँच शहीद वीरेंद्र को दी श्रधांजलि। भारत माता की जय शहीद विजेंद्र अमर रहे व पाकिस्तान मुर्दाबाद से गुंजा सीमान्त क्षेत्र खटीमा।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए खटीमा के लाल वीरेंद्र सिंह राणा का पार्थिव शरीर आज सुबह शहीद के घर खटीमा पहुँचा। शहीद के पार्थिव शरीर के घर पहुँचने की सूचना फैलते ही सैकड़ो लोग शहीद वीरेंद्र की अंतिम यात्रा में शामिल होने शहीद के घर पहुँचने लगे। शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा व राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर यशपाल आर्य ने भी खटीमा पहुँच शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हो शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। शहीद का अंतिम संस्कार गांव के ही प्रतापपुर स्थित श्मशान घाट पर किया गया।

जंहा पर केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा,यशपाल आर्या, विधायक पुष्कर धामी, प्रेम सिंह राणा अजय भट्ट डीएम एसएसपी सहित सेकड़ो स्थानीय लोगो ने शहीद को श्रधांजलि अर्पित की। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों द्वारा शहीद वीरेंद्र को सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी गई। शहीद की चिंता को मुखाग्नि शहीद वीरेंद्र के ढाई साल के पुत्र द्वारा दी गई। उस समय यह दृश्य देख वहाँ मौजूद सभी की आँखे नम हो गई। शहीद के सम्मान में उमड़े सेकड़ो लोगो ने भारत माता की जय, शहीद वीरेंद्र अमर रहे व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से सीमान्त क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। मौके पर पहुँचे सीआरपीएफ के डीआईजी प्रदीप चन्द ने जंहा पाकिस्तान की इस हरकत को कायराना बताया वही अपने जवानों की शहादत को बेकार नही जाने की बात कही। वही राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पहुँचे कैविनेट मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि इस दुख की घड़ी में उत्तराखण्ड सरकार शहीद के परिवार के साथ है।राज्य सरकार शहीद के परिवारों को 25 लाख की आर्थिक सहायता में घर के एक सदस्य को नोकरी देने जा रही है। वही केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने शहीदों की शहादत का जल्द बदला लिए जाने की बात कह देश रक्षा में शहादत देने वाले वीर जवानों के योगदान को देश द्वारा सदैव याद किये जाने की बात कही।

यह खबर भी पढ़ें-VIDEO: दून पहुंचा शहीद मोहनलाल और वीरेंद्र का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

यह खबर भी पढ़ें-पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार की ऐसे मदद करेगा रिलायंस फाउंडेशन

खटीमा/दीपक चंद्रा

32561

You may also like