देहरादून में प्रकाश पर्व की धूम, नगर कीर्तन में गुरवाणी से गूंजी द्रोणनगरी

November 17, 2021 | samvaad365

गुरु नानक देव जी के 552 वें पावन प्रकाश पुरव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में गुरुद्वारा पटेल नगर से प्रात: 6.0 बजे नगर कीर्तन आरम्भ हुआ । अरदास के पश्चात पंज प्यारों की अगुआई में गुरु ग्रन्थ साहिब जी को सुन्दर फूलों से सजी पालकी साहिब में विराजमान करने के पश्चात नगर कीर्तन जयकारों के साथ आरम्भ हुआ । नगरकीर्तन में सबसे आगे तीन पायलट जीपे, गुरु नानक इंटर कालेज के शब्द गायन करते बच्चे, गुरु नानक महिला इंटर कालेज रेसकोर्स के बच्चे, दशमेश अकेडमी का स्टॉफ, गुरुद्वारा पटेल नगर का शब्दी जत्था, गुरुद्वारा रेस कोर्स शब्दी जत्था, बाबा दीप सिंह, सिख सेवक जत्था, भगत पुरन सिंह जत्था, गुरुद्वारा धामा वाला आदि शब्द गायन करते पंक्ति बद चल रहे थे ।

 

राजा बैंड एवं पंजाब बैंड ने, नानक आया नानक आया, की मधुर धुनें छेड़ी । श्रद्धालुओं ने जगह जगह जलपान के स्टाल लगा कर एवं पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। वहीं सेवा करने वालों में गु. पटेल नगर, पंजाब भूसा स्टोर, संजय कनोजिया, साध संगत देहरादून, ईरानी ट्रेडर्स, पंजाब बर्तन स्टोर एवं होटल ओरियंटल आदि शामिल हैं । सड़क पर पड़े कूड़े की साफ सफाई बच्चें, पानी डालकर झाड़ू से सफाई पटेल नगर के बच्चें कर रहे थे । इस अवसर पर प्रधान गुरबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह , कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह,देविन्दर सिंह भसीन हरमोहिंदर सिंह, जगजीत सिँह, हरचरण सिंह चन्नी, जसपाल सिंह,अजीत सिंह, बलबीर सिंह साहनी, ईश्वर सिंह, राजिंदर सिंह राजा, हरपाल सिंह सेठी. गुरमीत सिंह बग्गा दलजीत सिंह आदि व्यवस्था बनाने लगे हुए थे । प्रधान गुरबख्श सिंह एवं महासचिव गुलज़ार सिंह ने बताया कि 19 नवम्बर को प्रकाश पुरव पर कथा कीर्तन दरबार रेस कोर्स के खुले पंडाल में प्रात:4.0 बजे से दोपहर 3.0बजे तक सजेगा एवं गुरु का अतुट लंगर बरतेगा  । वहीं इल दौरान मंच संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया ।

संवाद365,डेस्क

69115

You may also like