हरिद्वार के न्यू सैंट थॉमस स्कूल में बच्चों को सिखाए जा रहे हैं योग के गुर

February 7, 2019 | samvaad365

हरिद्वार के न्यू  सैंट थॉमस स्कूल में सूर्य नमस्कार कर बच्चों को योग के गुण सिखाए गए जिसमें पूर्व  खेल मंत्री नारायण सिंह राणा  पहुंचे। उन्होंने कहा की  आज हमारा देश बीमार  हो गया इस बीमारी से हम इसे योग और सूर्य नमस्कार कर बचा सकते हैं। हमारे देश में 100 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या है लेकिन ओलम्पिक में केवल दो ही स्वर्ण मिले हैं, ये हमारे लिए शर्म की बात है पूरे देश में हमारी संस्था क्रीड़ा  भारती काम कर रही है।

हरिद्वार एक धर्म नगरी है जहां पहले से संतो की नगरी रही है उत्तराखंड में क्रीड़ा भारती ने  हरिद्वार से शुरूआत की है जिसमें सभी स्कूलों को चिन्हित किया गया है  स्कूलों में सूर्य नमस्कार से शुरुआत की गई है।  जिसमें स्कूल के प्रबंधक राहुल पाल  भी मौजूद रहे, न्यू सैंट थॉमस कॉलेज के सैकड़ो बच्चों ने सूर्य नमस्कार कर प्रतिभाग किया। यही नहीं उन्होंने सभी अतिथियों के सामने सूर्यनमस्कार कर मन मोह लिया।  स्थानीय विधायक आदेश चौहान ने भी योग करने की अपील करते हुए कहा कि जब हम स्वस्थ होंगे  तभी हम देश की उन्नति के लिए कार्य कर सकते हैं संस्था के योग करने का कदम सरानीय है हमे उनका साथ देना चाहिये। ये बच्चे हमारे देश का भविष्य है ये स्वस्थ होकर ही  पढ़ाई कर देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी नगर पालिका ने फिर हटाया अतिक्रमण, निजी ट्रस्ट ने किया था कब्जा

यह खबर भी पढ़ें-दून में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को दी जाएगी श्रद्धांजलि

हरिद्वार/नरेश तोमर

32060

You may also like