इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट… लॉकडाउन का होगा पालन

April 19, 2020 | samvaad365

टिहरी: भारत में लॉकडाउन के बीच श्री बद्रीनाथ धाम कपाट खोले जाने की तिथि तय हो गई है। सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार श्री बद्रीनाथ धाम मंदिर कपाट खोलने की तिथि हर वर्ष बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरेंद्र नगर स्थित राज दरबार में राजपुरोहित महाराजा की जन्म कुंडली का गहराई से अध्ययन व ग्रह नक्षत्रों की गणना करके निकाली जाती रही है। बता दें कि यात्रा वर्ष 2020 के लिए विगत 29 जनवरी 2020 को वसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरेंद्र नगर स्थित राज दरबार में राजपुरोहित संपूर्णानंद जोशी व आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ मंदिर कपाट खोलने तथा तिलों का तेल पिरोने की तिथि महाराजा की जन्म कुंडली व ग्रह नक्षत्रों की गणना कर निकाली गयी थी। जिसके बाद महाराजा मनु जयेंद्र शाह द्वारा मंदिर कपाट खोलने और तिलों का तेल निकालने की तिथियों की घोषणा की गई थी।

तेल पिरोने व तेल कलश यात्रा की तिथि में परिवर्तन

24 अप्रैल को पिरोया जाएगा तिलों का तेल

राजपुरोहित संपूर्णानंद जोशी ने बताया कि पहले तिलों का तेल पिरोने की तिथि 18 अप्रैल घोषित की गई थी। मगर कोरोना संक्रमण के चलते अब राज महल नरेंद्र नगर में तिलों का तेल आगामी 24 अप्रैल को  पिरोया जाएगा। दरअसल, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर गाडू घड़ा तेल पिरोने की कम से कम दो तिथियां निर्धारित की जाती है, 24 अप्रैल की तिथि भी बसंत पंचमी के दिन ही निकाली गई थी।

मंदिर कपाट खोलने की तिथि निर्धारित रहती है

राजपुरोहित संपूर्णानंद जोशी ने बताया कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरेंद्र नगर स्थित राज महल में श्री बदरीनाथ धाम कपाट खोलने की तिथि जो निर्धारित की जाती है, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाता। अत: इस यात्रा वर्ष 2020 में श्री बद्री नाथ धाम मंदिर कपाट 30 अप्रैल को 4:30 बजे ब्रह्म मुहूर्त में खोले जाएंगे।

लॉकडाउन नियमों का होगा पालन

तेल पिरोने की पूरी व्यवस्था की देखरेख कर रहे राजपुरोहित संपूर्णानंद जोशी ने बताया कि तेल पिरोने से लेकर गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा में लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुत सादगी के साथ तेल कलश यात्रा यहां राजदरबार नरेंद्र नगर से श्री बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 23 अप्रैल को डिमरी केंद्रीय धार्मिक पंचायत के चार प्रतिनिधि श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ऋषिकेश स्थित चंद्रभागा विश्राम गृह पहुंच जाएंगे और 24 अप्रैल को नरेंद्र नगर राज दरबार से भगवान श्री बद्री विशाल के अभिषेक में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल कलश गाडू घड़ा लेकर श्री बद्रीनाथ धाम को रवाना होंगे। श्री बद्री केदार टेंपल कमेटी के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि 26 अप्रैल को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिमर में तेल कलश की पूजा-अर्चना होगी, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, योग ध्यान बद्री, पांडुकेश्वर होते हुए 29 अप्रैल को गाडू घडा़ बद्रीनाथ धाम पहुंचेगा और 30 अप्रैल को प्रात ब्रह्म मुहूर्त 4:30 पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=TMyaPbzVwws&t=57s

यह खबर भी पढ़ें-विश्लेषणः महासंकट के दो लापरवाह एक चीन दूजा डाॅ टेड्रोस के नेतृत्व वाला WHO !

यह खबर भी पढ़ें-लॉकडाउन 2.0: एंबुलेंस में छिपकर दिल्ली से बागेश्वर आया युवक… पुलिस ने मामला दर्ज कर किया क्वारंटीन

संवाद365/बलवंत रावत

48726

You may also like