30 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बन्द किये जायेंगे तुंगनाथ के कपाट

October 22, 2021 | samvaad365

पंच केदारो में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व चन्द्र शिला की तलहटी में बसे भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने में मात्र नौ दिनों का समय शेष रह गया है । देव स्थानम् बोर्ड द्वारा तुंगनाथ धाम के कपाट बन्द होने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है ।आगामी 30 अक्टूबर को शुभ लग्नानुसार वैदिक मंत्रोंच्चारण व विधि विधान से तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बन्द किये जायेंगे । कपाट बन्द होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ के लिए रवाना होगी तथा विभिन्न यात्रा पडा़वो पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी तथा 1 नवम्बर को जगत कल्याण के लिए शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान होगी ।

संवाद365,कुलदीप राणा आजाद 

यह भी पढ़ें-दुःखद खबर : घनसाली से युवा विधायक प्रत्याशी मकान लाल का हार्ट अटैक से हुआ निधन

 

68148

You may also like