पंचायती राज एक्ट में संशोधन के खिलाफ थत्यूड़ में सरकार का पुतला दहन

July 27, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: उत्तराखण्ड पंचायती राज एक्ट मे किए गए संसोधन व राज्यपाल के हस्ताक्षर के साथ आने वाले पंचायत चुनाव मे इस नियम के लागू होने को लेकर थत्युड मे पंचायत जनाधिकार मंच और ब्लाक कांग्रेस कमेटी थत्युड ने मुख्य बाजार थत्युड मे नारेबाजी कर सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेस का अरोप है कि सरकार विकास कार्यो की जगह जनता से मनमानी करके पंचायती राज एक्ट मे संसोधन कर जनता पर जबरदस्ती ये नियम थोपने का काम कर रही है. पंचायती जनाधिकार मंच व कांग्रेस कार्यकर्ता महावीर चौहान का कहना है की यह एक्ट जनता के साथ सरासर धोखा है.
पुतला दहन करने वालो मे आई० टी० सेल कांग्रेस धनोल्टी के अध्यक्ष नन्दकिशोर नौटियाल, कांग्रेस नेता, शिव दास, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल बधानी, धमेन्द्र कण्डारी, निवर्तमान ग्राम प्रधान हरिभजन पंवार, गुरूदयाल सिहं रांगड, दिनेश रावत, आदि लोग शामिल थे.

(संवाद 365/सुनील सजवाण)

यह खबर भी पढ़ें-सात सूत्रीय मांगों को लेकर थत्यूड़ महाविद्याल के छात्र क्रमिक अनशन पर

 

39738

You may also like