गोपेश्वर में पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी की पहली प्रेस कांफ्रेंस, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

January 11, 2019 | samvaad365

गोपेश्वर में पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने अपनी पहली प्रेसवार्ता आयोजित की। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में मादक पदार्थो का सेवन कर वाहन चलाने की घटनाएं प्रकाश में आती है।

मेरी प्राथमिकता रहेगी कि शराब समेत तमाम मादक पदार्थो पर नियन्त्रण किया जा सकें। महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा बनी रहे, वहीं आगे उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए जनता के साथ  संवाद स्थापित किया जा सकेगा। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन सही तरीके से किया जाना चाहिए, और चारधाम यात्रा के लिए ऑलवेदर सड़क पर कार्य यात्रा सीजन से पहले सुव्यवस्थित की जाएगी।

इसके लिए राजमार्ग पर कार्य कर रही निर्माण संस्थाओं के ठेकदारों से पुलिस, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के बीच बैठक कर समन्वय स्थापित किया जायेगा, ताकि निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार बता सकें कि कब तक और कहां तक, किस परिधि तक सड़क निर्माण करेंगे। ताकि लोगों की यात्रा सुगम-सुचारू हो सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता भी पुलिस का ही कार्य करती है क्योंकि कानून और व्यवस्था सभ्यसमाज की पहचान होती है। चमोली के एसपी के रूप में मेरी प्राथमिकता यह रहेगी कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा जाये।  चमोली के एसपी पद पर तैनाती और कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त एसपी आत्म विश्वास से लबरेज दिखे।

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर में ऐतिहासिक माधो सिंह भंडारी मेले की धूम

यह खबर भी पढ़ें- हरिद्वार में पूर्व सीएम हरीश रावत ने झबरेड़ा से हरकी पैड़ी तक निकाली गंगा-गन्ना यात्रा

चमोली/पुष्कर नेगी

29888

You may also like