भयंकर आग की चपेट में हरिद्वार रेंज के जंगल…

May 12, 2019 | samvaad365

 हरिद्वार : तापमान बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बीती रात से राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज में जगल धूं धूं कर धधक रहे हैं. आज दिनभर शिवालिक पर्वतमाला पर बसी मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी पर रुक.रुक कर आग लगने का सिलसिला जारी है. लगभग 6 हेक्टेयर वन सम्पदा को इस आग से नुकसान पहुँचा है.

हालात बिगड़ते देखकर पार्क की धौलखंड, बेरीवाड़ा और हरिद्वार के स्टाफ को मौके पर बुला लिया गया है. तीनो रेंज के वनकर्मी रात से ही आग पर काबू पाने को कड़ी मशक्क्त कर रहे हैं मगर शिवालिक पर्वतमाला के इस क्षेत्र में भाभर घास सबसे ज्यादा पायी जाती है. और तेज हवाओ के कारण आग लगातार फैलती जा रही है. वहीं दूसरी और कल देर रात से धधक रहे इन जंगलों को देखते हुए हरिद्वार से सटी अन्य दूसरी रेंज को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. पार्क प्रशासन इस आग के पीछे शरारती तत्वों के हाथ होने का अंदेशा भी जता रहे हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

”अधिकारियों के अनुसार कुछ समय पूर्व ही मनसा देवी मंदिर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया था. हो सकता कुछ शरारती तत्वों द्वारा ऐसा किया गया है जिसकी जाँच की जा रही है. वहीँ अधिकारी ये दावा भी कर रहे हैं कि आग बुझाने के लिए पार्क प्रशासन की तीन रेंजों के लगभग 70 लोगो का स्टाफ प्रयासरत है. लेकिन तेज हवाओ के कारण आग फैलती ही जा रही है.”

गर्मियों के समय उत्तराखंड के अधिकतर जंगल आग की चपेट में आ जाते हैं. भले ही वन विभाग दावा कर रहा हो लेकिन ये भी सच है कि वन विभाग के सामने आग को बुझाने की चुनौती लगातार बढ़ती ही जा रही है.

हरिद्वार/ नरेश तोमर

यह खबर भी पढ़ें… पीली साड़ी में सोशल मीडिया की ये सनसनी कौन है..? यहां जानिए …..

37523

You may also like