पैतृक गांव में हुआ शहीद प्रमोद कुमार का अंतिम संस्कार

May 20, 2019 | samvaad365

अरुणांचल में तैनात 40 वर्षीय जवान प्रमोद कुमार का पार्थिव शरीर आज अपने गांव पीपलकोटी नोरख पहुंचा, प्रमोद कुमार एक मिशन के दौरान शहीद हो गये थे. प्रमोद का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा तो परिवार को संभालना मुश्किल हो गया परिवार में शहीद की पत्नी, माता, दो बेटे और एक बेटी है. जो कि अभी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. ये परिवार शहीद प्रमोद पर ही निर्भर था और आज परिवार के सर से प्रमोद का साया निकल गया है. शहीद के अंतिम दर्शन के दौरान उनकी पत्नी ने अपने पति को सेक्यूट कर अंतिम विदाई दी, व माँ ने भारत माता की जय के नारे लगाए.

उसके बाद शहीद प्रमोद कुमार के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ बिरही अलकनंदा घाट पर ले जाया गया, जहां उनके पुत्र द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी. भारी संख्या में लोगों ने शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. उनके दोस्तों का भी कहना है कि प्रमोद हमेशा ही आर्मी में जाने की बात करता था, और 10 पास करते ही वह भर्ती हो गया था, देशभक्ति का जज्बा हमेशा उसके जहन में रहता था.

चमोली/ पुष्कर नेगी

यह खबर भी पढ़ें- देहरादून में 122 बीघा जमीन की धोखाधड़ी..! 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लगाई न्याय की गुहार..

37717

You may also like