श्रीनगर गढवाल से 10 किमी दूर गहड़-बुघाणी मोटरमार्ग खस्ताहाल, लंबे समय से चल रहा है चौड़ीकरण का काम

January 15, 2021 | samvaad365

श्रीनगर गढवाल से 10 किमी दूर गहड़-बुघाणी मोटरमार्ग खस्ताहाल बना हुआ है. जबकि मोटर मार्ग प्रदेश के दो मुख्यमंत्री हेमवतीं नंदन बहुगुणा और उनके पुत्र विजय बहुगुणा सहित एक कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के गांव को जोड़ने वाला मार्ग है. इसके बाद भी इस मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है. इस सड़क से आने जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना होने का भय सताता रहता है. लेकिन लोक निर्माण विभाग की हीलाहवाली के चलते मार्ग अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ है.

गहड़-बुघाणी मोटरमार्ग पूर्व सीएम रह चुके विजय बहुगुणा और हेमवंती नन्दन बहुगुणा के पैतृक गांव बुघाणी को इस मार्ग से जोड़ता है, जबकि, वर्तमान वन मंत्री हरक सिंह का पैतृक गांव गहड़ भी इससे जुड़ता है. इस मार्ग से यातायात करने वाले ग्रामीण हमेशा परेशान ही रहते हैं.

लंबे समय से इस मार्ग का चैड़ीकरण का काम किया जा रहा है. मगर कार्य समय से पूर्ण न होने के चलते ग्रमीण इस मार्ग से उड़ने वाली धूल धक्कड़ से परेशान हैं. ग्रामीणों की मानें तो वे कई बार विभाग को लिखित में इसकी शिकायत कर चुके हैं. मगर विभाग ने उनकी एक नहीं सुनी. ग्रामीणों को हमेशा ही इस रास्ते पर दुर्घटना का भय सताता रहता है.

(संवाद 365/भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें-गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय विश्वस्तरीय औषधि पादप महाकुंभ करने जा रहा है, इसे ग्रीन कुंभ नाम दिया गया है

57563

You may also like