जोशीमठ के पौराणिक नृसिंह मंदिर पहुंची आदि गुरु शंकराचार्य की पवित्र गद्दी, अब 6 माह तक यहीं होंगे दर्शन

November 22, 2021 | samvaad365

जोशीमठ के पौराणिक नृसिंह मंदिर पहुंची आदि गुरु शंकराचार्य की पवित्र गद्दी,अब अगले छह माह यहीं होंगे दर्शन,शीतकालीन यात्रा का भी हुआ शुभारंभ,आदि गुरु शंकराचार्य की पवित्र गद्दी नृसिंह मंदिर स्थित पौराणिक गद्दी स्थल जोशीमठ में विराजित हो गई है।अब छह माह शंकराचार्य गद्दी के दर्शन जोशीमठ के नृसिंह मंदिर में होंगे।वही आज बदरीनाथ धाम के कपाट बन्द होने के तीसरे दिन देव डोली यात्रा योगध्यान मंदिर पांडुकेश्वर से रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के नेतृत्व में जोशीमठ पहुंची।जहाँ नरसिंह मंदिर, सिंहधार महिला मंगल दल,आदि की महिलाओं नें देव डोलियों और रावल जी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । योग-ध्यान मंदिर पांडुकेश्वर में रात्रि विश्राम के बाद आदि शंकराचार्य की गद्दी शनिवार को विधि-विधान पूर्वक नृसिंह मंदिर जोशीमठ में विराजमान हो गई। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान गद्दी के दर्शन किए। इसी के साथ योग-ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर व नृसिंह मंदिर जोशीमठ में भगवान बदरी नारायण की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गई हैं।

संवाद365,प्रदीप भंडारी

 

69308

You may also like